Python Tutorial in Hindi | Learn python in Hindi | Variables & Operators
Variables क्या है? (What is variables?)
Variables एक तरह के कंटेनर के नाम होते है, जैसे हम अपने किचन में अलग अलग सामान रखने के लिए डिब्बों उपयोग करते है| उन्ही डिब्बों को हम यहाँ पे कंटेनर कहते है| जैसे आटा रखने के लिए अलग कंटेनर, दाल रखने के लिए अलग कंटेनर, Oil रखने के लिए अलग कंटेनर आदि और उन सब में बाहर एक लेवल लगा देते है कि ये वाला कंटेनर आटा का हैं, ये वाला दाल का है| जो हम बाहर लेवल लगाते है उसी को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में Variables कहते है| जैसे कंटेनर अलग अलग समान को Store करने का काम करता है वैसे ही Variables अलग अलग टाइप के data को Store करने का काम करता है| उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी User की उम्र (age ) बताना हो तो आप एक Variable बनाएंगे userAge और इस Variable उस User की उम्र Store करेंगे कुछ इस तरह-